“सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से छात्राओं ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध,छात्रों के सम्मान में आयोजित
गया।जज्बा वर्ल्ड स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्रों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में विजयी भव: की शुभकामनाओं और संकल्पनाओं के साथ उन्हें विदाई दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक संतोष शर्मा और उप प्राचार्य प्रतीक विल्सन ने दीप प्रज्वलित कर किया। आयोजित समारोह के दौरान नवम वर्ग के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के शिक्षकों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं विद्यालय के अपने शैक्षणिक अनुभव को साझा करते हुए काफी भावुक नजर आए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक श्री शर्मा ने कहा कि देश के एक कुशल और सफल व्यक्तित्व का निर्माण विद्यालय का पहला उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आप अपनी क्षमता और सूझबूझ से अलग-अलग क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल करेंगे। लेकिन, आपकी शिष्टता, सौम्यता तथा समाज और राष्ट्र के प्रति सकारात्मक सोच यही पहचान आपके माध्यम से समाज में जाएगा। कार्यक्रम के अंत में 10वीं के छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिह्न, गुलदस्ता और कलम देकर विदा किया गया।