Wednesday, March 5, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

बिना सहमति के सक्सेस मिशन स्कूल में मैट्रिक एवं इंटर का परीक्षा केंद्र बनाये जाने से छात्रों एवं अभिभावकों में आक्रोश

दलसिंहसराय,बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिना सहमति के दलसिंहसराय स्थित सक्सेस मिशन स्कूल में मैट्रिक एवं इंटर के छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाये जाने से विद्यालय के छात्रों एवं अभिभावकों में आक्रोश है.सक्सेस मिशन स्कूल के प्रबंधक  राम सेवक सिंह ने बताया की जहाँ एक तरफ छात्रों के हित में आर टी ई के तहत 220 दिन विद्यालय चलाने का आदेश सरकार देती है.वहीं विद्यालय में परीक्षा केंद्र देकर बच्चों की पढ़ाई को महीनों बाधित किया जाता है.

जबकि शहर एवं आस पास के दर्जनों सरकारी विद्यालय है जहाँ परीक्षा केंद्र दिया जा सकता है.विद्यालय का अपना भी वर्ग कक्षा संचालन एवं परीक्षा का शिड्यूल है.जिसको बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा महीनों बाधित किया जाता है.मज़बूरी में विद्यालय प्रबंधन के द्वारा ऑनलाइन क्लास करवाया जा रहा है.

लेकिन बच्चों के अभिभावकों का भी आक्रोश विद्यालय प्रबंधन को झेलना पड़ता है.पूर्व में विद्यालय प्रबंधन द्वारा परीक्षा केंद्र हटाने सम्बन्धी आवेदन भी जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर को दिया गया जिस पर किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया गया.वही सोशल मिडिया के द्वारा विद्यालय को आरोपित किया जा रहा है जो सरासर गलत है.शिक्षा अधिकार क़ानून के तहत कम से कम सत्र में 220 दिनों का वर्ग संचालन अनिवार्य है.जिसे सरकार परीक्षा केंद्र बनाकर बाधित कर रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!