एसपी ने दलसिंहसराय अनुमंडल पुलिस कार्यालय का किया निरीक्षण,कार्यालय में बेहतर सुविधा का दिया दिशा निर्देश
दलसिंहसराय,समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा नें दलसिंहसराय अनुमंडल पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाने के विभिन्न मामलों की गहनता से जांच करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए. एसपी ने डीएसपी विवेक कुमार शर्मा से क्षेत्र के सभी थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली.
इस दौरान उन्होंने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने,फरार चल रहे वारंटी,शराब माफिया सहित अन्य मामले में फरार चल रहे अपराधियो की गिरफ्तारी में तेजी लाने का निदेश दिया.
साथ ही न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने, समय से गश्ती एंव वाहन चेंकिग करने का आदेश दिया.साथ ही अनुमंडल कार्यालय में बेहतर सुविधा को लेकर डीएसपी से चर्चा करते हुए कार्यालय में विभिन्न कमियों के बारे में जाना.
इस दौरान उन्होंने गिरफ्तारी डायरी,केस डायरी,लूट, डकैती, चोरी, गोलीकांड की डायरी को भी बारीकी से देखा.उन्होंने प्रेस को बताया की अनुमंडल पुलिस कार्यालय में क्या संसाधन उपलब्ध कराया जाए जिससे बेहतर कार्य किया जा सके इसे लेकर निदेश दिया गया है,आने वाले समय में कार्यालय और बेहतर होगा.निरिक्षण के दौरान कुछ रिकॉड में कमी मिली है उसे लेकर पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया है.इससे पहले एसपी को पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.