Thursday, April 3, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:पशु तस्करी का युवकों ने किया भंडाफोड़ ,1 ट्रक से 31 पशु बरामद,महाकाल दल के आवेदन पर FIR

दलसिंहसराय.थाना क्षेत्र के एनएच 28 के पगड़ा पुल के पास सामाजिक संगठन से जुड़े कुछ युवकों ने पशु तस्करी का भंडाफोड़ किया है.युवकों ने एक ट्रक पर तस्करी के लिए जा रहे 31 पशु ( सांढ) को मुक्त कराया.इस दौरान पशु तस्कर के गिरोह के द्वारा युवकों पर फायरिंग करने की बात बताई गई.महाकाल दल से जुड़े सोनू सिंह राजपूत और बीजेपी के रंजय राजू ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि दो ट्रैकों पर 80 से अधिक पशुओं को तस्कर बंगाल ले जा रहे है.इसी सूचना की पुष्टि के लिए संगठन से जुड़े युवाओं की एक टीम के साथ एनएच 28 पगड़ा पुल के पास संबंधित ट्रक की खोज कर रहे थे.इसी दौरान सूचना के अनुसार दो ट्रक पर पशु तस्कर पशु को ले जा रहे थे.

जब ट्रक रोकने का प्रयास किया तो पशु तस्करों ने फायरिंग किया और एक ट्रक को लेकर भाग निकले.लेकिन हम लोगों ने भी हिम्मत दिखाते हुए दूसरे ट्रक को घेर लिया.लेकिन ट्रक चालक और तस्कर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. वही पुलिस पदाधिकारी को सूचित करते हुए ट्रक पर तस्करी के ले जारी रही सभी पशु को सुरक्षित रखा गया है. सभी पशु को स्थानीय गौशाला में सुरक्षित रखा जाएगा.

आवेदन देते हुए सोनू सिंह राजपूत ने बताया कि सुचना मिली थी कि तीन ट्रक पर पशु तस्कर पशु लादकर बरौनी कि ओर ले जा रहे है.सुचना पर सभी कार्यकर्ताओं को बुला कर एनएच 28 पर रात्रि 3 बजे ट्रक को ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो दो ट्रक वाला फायरिंग करते हुए भाग गया एक ट्रक वाला को जब हमलोगो ने घेरा तो अँधेरे का फायदा उठा तस्कर फरार हो गया. ट्रक नंबर बी आर 29गी ए 1111 को पकड़ लिया.जो थाना कि मदद से पकड़ कर लाया गया. ट्रक पर 31 पशु था.
वही थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम ने बताया कि महाकाल दल के सोनू सिंह राजपूत के द्वारा आवेदन दिया गया है. उनके बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!