“पूसा-दुबहा के बीच जयनगर-दानापुर इंटरसिटी में उठा धुआं, मची अफरातफरी
समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के पूसा-दुबहा के बीच जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में मंगलवार को धुआं उठने लगा. इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई. इसकी सूचना जब लोको पायलट श्यामसुंदर यादव को मिली, तो उसने ट्रेन को रोका. घटना के बाद यात्री ट्रेन से कूदने लगे.
ब्रेक बाइंडिंग के कारण ट्रेन के चेयर कर से धुआं उठा था. जिसे लोको पायलट की मदद से ठीक किया गया. इसके बाद ट्रेन को मुजफ्फरपुर की ओर रवाना किया गया.
इस बीच करीब 30 मिनट तक ट्रेन बीच रास्ते रुकी रही. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मंडल रेल प्रशासन ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अधिकारियों को जांच करने का निर्देश दिया है.