आरबी कॉलेज में “टीबी मुक्त समाज:टीवी को जाने, टीवी को रोके विषय पर केंद्रित सेमिनार आयोजित
दलसिंहसराय, रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय में भूगोल विभाग के द्वारा प्रभारी प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा के संरक्षण व अध्यक्षता में एवं संयोजक भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. जवाहर लाल, आयोजक सचिव डॉ. हरीश सामरिया, डॉक्टर मनीष कुमार एवं मिस्टर अमरनाथ के संयुक्त तत्वाधान में टीबी मुक्त समाज: टीवी को जाने, टीवी को रोके विषय पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया.
सोनम बाला ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया.भूगोल विभाग के विद्यार्थी माधुरी एवं निधि ने स्वागत गान प्रस्तुत किया.डॉ हरीश सामरिया ने विषय प्रवेश करवाते हुए पीपीटी के माध्यम से टीबी के बारे में सामान्य जानकारी प्रस्तुत की.मुख्य अतिथि डॉ सी.पी गुप्ता ने कहा कि टीबी बीमारी कमजोर इम्यूनिटी के कारण होता है.जिनको एचआईवी एड्स या डायबिटीज जैसी बीमारी है उन्हें विशेष ध्यान रखना चाहिए.टीबी का इलाज शुरू करने पर बीच में दवाई ना छोड़े.
कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो.संजय झा ने कहा कि हमें बाहर की सफाई के साथ-साथ अंतर मन की भी सफाई करते रहना चाहिए.डॉ मनीष कुमार ने पीपीटी के माध्यम से टीबी के कारणो पर प्रकाश डाला.सेमिनार में महाविद्यालय के विद्यार्थी गोल्डन, अनीश, कन्हैया, सार्थक, रत्नेश, माधुरी, निधि आदि के द्वारा एक नाटक का मंचन कर टीवी मुक्त समाज बनाने का संदेश दिया गया.इनोवेटर्स इन हेल्थ के द्वारा विद्यार्थियों के बीच ओनलाइन प्रतियोगिता भी करवाई गई.
धन्यवाद ज्ञापन डॉ जवाहर लाल के द्वारा किया गया. डॉ जवाहर लाल ने कहा कि टीबी बीमारी को भारत से 2025 तक समाप्त करना है.इसके लिए विद्यार्थियों को जन जागरूकता कार्यक्रमों से जोड़ना चाहिए.सेमिनार में प्राध्यापक डॉ.धीरज पांडे, डॉ संजय कुमार सुमन, डॉ विमल कुमार, डॉ रहमानी, डॉ मुकेश कुमार झा आदि उपस्थित थे.