Thursday, April 3, 2025
Patna

“सरस्वती पूजा:भड़काऊ मैसेज,फोटो या वीडियो पोस्ट किया तो होगी कार्रवाई; 5000 जवान तैनात

सरस्वती पूजा सोमवार को है। इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है। जिले में 5 हजार जवानों की तैनाती होगी। सोमवार की सुबह से ही पुलिस चौक-चौराहों पर मुस्तैद रहेगी। सादी ड्रेस में भी जवानों को तैनात किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे से भी मॉनिटरिंग होगी। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए भी टीम को लगाया गया है। अगर किसी ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज, फोटो या वीडियो पोस्ट किया तो कार्रवाई होगी।

पटना विवि से लेकर कई निजी हॉस्टलों में छापेमारी की गई है। रविवार की रात से वाहन चेकिंग शुरू हो गई। पटना सिटी से अशोक राजपथ, विवि के इलाके, कदमकुआं, कंकड़बाग, फुलवारीशरीफ और दानापुर में रैफ और पटना पुलिस की टीम ने फ्लैग मार्च किया। किसी ने कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश की या हंगामा या मारपीट की तो जेल भेजा जाएगा।

करगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक कड़ी नजर

पुलिस करगिल चौक से लेकर बीएन कॉलेज, पटना कॉलज, साइंस कॉलेज के पास भारी तादाद में रहेगी। एनआईटी मोड़ के अलावा मुसल्लहपुर, रमना रोड, बहादुरपुर, नयाटोला, बाजार समिति समेत उन स्थानों पर पुलिस रहेगी जहां छात्रावास और छात्रों की तादाद अधिक है। इसके अलावा पुलिस के रडार पर बाइकर्स भी रहेंगे। राजधानी में जाम की समस्या न हो, इसके लिए ट्रैफिक जवानों की तादाद भी बढ़ाई जाएगी। एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि करीब 5 हजार जवानों को लगाया जाएगा। किसी ने भी हुड़दंग या मारपीट की तो गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!