Friday, April 18, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर:महिलाओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा, शुरू हुआ यज्ञ

“समस्तीपुर:सरायरंजन| प्रखंड के जगदीशपुर गांव में आयोजित अष्ट्याम महायज्ञ को लेकर रविवार की सुबह कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस कलश शोभा यात्रा में गांव की 151 कन्याएं जगदीशपुर एवं मनिकपुर पंचायत के विभिन्न इलाकों से होते हुए सोझी घाट शिव मंदिर पर आकर रुकी।

इसके बाद अष्टयाम महायज्ञ शुरू हुआ। महायज्ञ के शुरू होते ही पूरा इलाका जय श्री राम एवं हर हर महादेव के उच्चारण से गुंजायमान हो उठा है। इसमें गांव के लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इस आयोजन में ग्रामीण जय कुमार राय, जगन राय, जयनारायण राय, रामप्रसाद राय, अजीत राय , मुखिया हितेश कुमार , सुमित्रा देवी, फूलबाबू राय, इंद्रेश कुमार, रौशन कुमार, विश्वबंधु राय, चंदेश्वर प्रसाद राय, संजीत राय, संजीव राय, लाला राय, राम सिया राय, सुमंत कुमार, रामबाबू राय, राजेश राय, पंकज कुमार भी थे।

ताजपुर| गौसपुर सरसौना पंचायत के वार्ड संख्या 13 नूराचक सरसौना ग्राम में अवस्थित श्री ओमेश्वरनाथ शिव मंदिर मे शिवलिंग का जीर्णोद्धार को लेकर पांच दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। अनुष्ठान का पहला दिन रविवार को लाल पीले परिधानों से सुसज्जित गाजे बजे के साथ 501 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा से शुभारंभ हुआ ।

कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर नगर भ्रमण करते हुए बनारस से आए हुए विद्वान आचार्य काली चरण शास्त्री, ऋषि कुमार पांडे, आचार्य ब्रह्मचारी महराज, प्रवीण पांडे एवं हिमांशु शरण सरस्वती के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्य यजमान राजेश सिंह, सुजीत कुमार, पंकज कुमार, विपिन कुमार, पप्पू कुमार ने बच स्थित घाघनाथ घाट से कन्याओं के द्वारा जल लाया गया । दूसरे दिन सोमवार को शिव पूजन, तीसरे दिन मंगलवार को नगर भ्रमण, चौथे दिन बेदी पूजन होगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!