Wednesday, February 5, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर:विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के बाद नम आंखों से दी गई विदाई,विसर्जन जुलूस

“समस्तीपुर :शिवाजीनगर.विद्या की देवी मां सरस्वती को वसंत पंचमी के दूसरे दिन भावपूर्ण और नम आखें से विदाई दी गई। इससे पूर्व हवन व माता सरस्वती की प्रतिमा की सुहागिनों ने खोइछा भराई की रस्म अदा की गई। शिवाजीनगर प्रखंड के नवयुवक सरस्वती पूजा समिति आदर्श टोल रामभद्रपुर, मॉडर्न मैथ कोचिंग सेंटर डुमरा मोहन पानी टंकी सहित विद्यालय एवं कोचिंग संस्थान विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित मां सरस्वती की अधिकतर प्रतिमाओं का विसर्जन मंगलवार को विभिन्न करेंह नदी मृत बागमती नदी एवं पोखर में किया गया। दोपहर के बाद प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में विसर्जन जुलूस शुरू हो गई थी। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।

विसर्जन जुलूस के दौरान गांव के मुख्य मार्ग से विभिन्न पूजा पंडालों द्वारा अलग-अलग झांकी निकाली गई। इस दौरान जुलूस में शामिल होकर लोगों ने गाजे बाजे की धुन पर जमकर नाचते-थिरकते और एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते दिखे। विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन प्रतिमा विसर्जन यात्रा में विशेष नजर बनाए हुए थी। हालांकि कई पूजा पंडालों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन नहीं किया गया।

मां सरस्वती को नम आंखों से श्रद्धालुओं ने विदाई दी। बाजे- गाजे से मां सरस्वती की प्रतिमा के साथ जुलूस निकाला गया और नगर भ्रमण करते हुए मां सरस्वती की प्रतिमा को जलाशय की तट पर श्रद्धालु ले गए। वहां मां सरस्वती की पूजा करने के बाद जयकारे लगाते हुए विसर्जन किया गया। मौके पर भाजपा कार्यकता नवीन कुमार सिंह, ज्योतिश कुमार , राजू कुमार , राजा कुमार , गोपाल कुमार , दीपक कुमार, प्रेम कुमार , सरोज चौधरी , शिवम , मनीष , बलराम, राजा , हरि ॐ, तनिश, बमबम, नीतीश, जगदीश, अखिलेश, संजय कुमार आदि थे।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!