Saturday, February 22, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर:मां दुर्गा टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में विजेता टीम को मिला नकद पुरस्कार व ट्रॉफी

समस्तीपुर :विभूतिपुर.प्रखंड के सिंघिया घाट समस्तीपुर-अशोक कला एवं संस्कृति युवा संघ के तत्वावधान में आयोजित मां दुर्गा टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त जोश देखने को मिला। फाइनल में मित्तु 11 बनाम गौतम 11 की भिड़ंत हुई। गौतम 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 15 ओवर में 135 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।

जवाब में मित्तु 11 के बल्लेबाजों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। टीम के स्टार बल्लेबाज राजू यादव ने 27 गेंदों में 95 रन ठोककर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। उन्होंने चौकों और छक्कों की बरसात कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मित्तु 11 ने मात्र 11 ओवर में लक्ष्य हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की। राजू यादव को मैन ऑफ द मैच और

मैन ऑफ द सीरीज से सम्मानित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख पति दिलीप नारायण सिंह उर्फ पप्पू सिंह,श्याम किशोर कुशवाहा,पीएन झा, विकास भारती, रुद्र सिंह, मोनू, और पूर्व विधायक राम बालक सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं अशोक फाउंडेशन के संस्थापक विकास कुमार ने आगामी ग्रामीण खेल महोत्सव की जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह आयोजन भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!