“समस्तीपुर:मेडिकल की स्टूडेंट की संदिग्ध मौत,पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च:सरकार से न्यायिक जांच की मांग
समस्तीपुर.बनारस में मेडिकल की तैयारी कर रही मेडिकल की स्टूडेंट की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर सोमवार शाम ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव ग्रुप के बैनर तले केंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च के दौरान लोगों ने बताया कि वाराणसी के रामेश्वरम गर्ल्स हॉस्टल में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही बिहार की स्टूडेंट स्नेहा कुशवाहा की संदिग्ध मौत हो गई थी।
पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है, जबकि परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या हुई है और यूपी पुलिस ने जबरन अंतिम संस्कार करा दिया। इधर, इसको लेकर एसबीआई के मुख्य प्रबंधक अरुण कुमार के नेतृत्व में छात्रा को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया
मार्च में बड़ी संख्या में लोग अपने हाथों में कैंडल लेकर समस्तीपुर पटेल गोलंबर से निकल कर कलेक्टरेट से होते हुए ओवरब्रिज पर पहुंचे, जहां एक सभा का आयोजन किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए अरुण कुमार ने मृतिका के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए योगी सरकार से न्यायिक जांच की मांग की है।
मौके पर डॉ मनोज कुमार, सुशांत कुमार, रौशन कुमार कुशवाहा, जिला पार्षद धर्मेंद्र पासवान, आदित्य ठाकुर, अरुण कुशवाहा, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता, जिला पार्षद अरुण कुमार कुशवाहा, अजहर आलम, राम प्रीत पासवान प्रतिनिधि, विकाश कुशवाहा, एस के निराला, मुकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।