Saturday, February 22, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर:चोरी की रेलवे सामग्री बरामद:कबाड़ी दुकानदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

समस्तीपुर में रेलवे पुलिस बल (RPF) और सीआईबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेलवे स्क्रैप चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले एक चोर को स्क्रैप चोरी करते हुए पकड़ा गया।

चोर की निशानदेही पर टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कन्हैया चौक स्थित एक कबाड़ी की दुकान पर छापेमारी की। दुकान से रेलवे का चोरी किया गया स्क्रैप बरामद हुआ।

कबाड़ी दुकान के मालिक दीपक कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दीपक जितवारपुर निजामत वार्ड-16 का रहने वाला है और काली चौक मंदिर के पास कबाड़ी की दुकान चलाता है।छापेमारी में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी वेद प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में RPF और CIB की टीम शामिल थी। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी वेद प्रकाश वर्मा ने पुष्टि की है कि कबाड़ी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है और चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!