Friday, April 11, 2025
dharamDalsinghsaraiSamastipur

“समस्तीपुर:बसंत पंचमी पर बाबा तिलकेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक को उमड़ी भीड़

समस्तीपुर।जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बसंत पंचमी सोमवार के दिन जय मां शारदे, या देवी सर्वभूतेषु विद्या- रूपेण संस्थिता, नमस्तयै- नमस्तयै-नमस्तयै नमो नमः मंत्रोच्चारण के साथ मां शारदे की हुई आराधना। हर कोने-कोने में विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा अर्चना को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों व अपने-अपने घरों में विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना धूम-धाम से की गई। कई जगहों पर श्रद्धालुओं ने

अपने-अपने घरों पर भी माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की। सुबह से छात्र-छात्राओं ने पवित्र स्नान कर माता की पूजा अर्चना कर जीवन में सदा खुश रहने की मन्नते मांगी। कई शिक्षण संस्थानों में पहाड़ पर विराजमान माता की भव्य प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र बिंदु बना था। पूजा के बाद महिलाओं ने माता की खोईछा भरी। खानपुर में प्रखंड के हर कोने-कोने में विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी। पूजा के दौरान बीडीओ विजय कुमार चंद्रा, अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी,

जिला परिषद सदस्य स्वर्णिमा सिंह, प्रियंका कुमारी, उपप्रमुख अमरेंद्र कुमार यादव आदि ने क्षेत्र भ्रमण कर माता के दर्शन के बाद भक्तों से शांति पूर्वक पूजा करने की अपील की। पूजा की सफलता में विनीत प्रसाद, प्रभात मिश्रा, श्याम कुमार मिश्रा, मोनू कुमार, महेश भगत, अशोक साह आदि जुटे दिखे। बिथान में भी विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना श्रद्धा व विश्वास के साथ की गई। पूजा पंडालों में लाउडस्पीकर पर बज रहे मां शारदे के भजन व लोकगीत से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। पूजा को लेकर मां सरस्वती मेला समिति नवयुवक संघ पुसहो में पूजा के दौरान मेला समिति के अध्यक्ष, सदस्य जुटे थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!