“समस्तीपुर:सड़क हादसे में होटल मैनेजर की मौत:तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर,सिंघिया में…
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में एक सड़क हादसे में वार्ड पंच और होटल मैनेजर की मौत हो गई। मृतक की पहचान भरपुरा वार्ड 8 निवासी कमलेश कापर के रूप में हुई है। घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया में हुई, जहां कमलेश अपनी बाइक से रोसड़ा स्थित होटल जा रहे थे।
इसी दौरान रोसड़ा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। चालक घटना के बाद वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। विभूतिपुर पुलिस ने घायल कमलेश को सदर अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पिकअप चालक की तलाश में जुटी पुलिस
मृतक के परिवार में पत्नी रीता देवी, जो आंगनवाड़ी सहायिका हैं, तीन बेटियां और दो बेटे हैं। विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फरार पिकअप चालक की तलाश कर रही है।