“समस्तीपुर:दूध के टैंकर और बाइक के बीच टक्कर में पुत्री की मौत, पति-पत्नी घायल,सड़क जाम
“समस्तीपुर:कल्याणपुर.चकमेहसी थाना क्षेत्र के पूसा-कल्याणपुर मुख्य मार्ग के करूआ दुग्ध समिति के समीप कल्याणपुर की ओर से आ रही एक दूध टैंकर में रविवार की सुबह एक पूसा की ओर से एक बाइक सवार में आमने सामने की टक्कर हो गई। बाइक सवार समस्तीपुर रेलवे स्टेशन अपने घर से जा रहा था। बाइक पर पिता 2 वर्ष की पुत्री और पत्नी सवार थे। समस्तीपुर जाने के दौरान सड़क दुर्घटना होने से बाइक पर सवार एक दो वर्ष की बच्ची सड़क पर गिरी।
उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बच्ची की मां पिता गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया। वहीं मृतक बच्ची की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के सैदपुर पंचायत के वार्ड संख्या दो बसुआरी गांव के मोहम्मद मोहीउद्दीन की दो वर्षीया पुत्री सहिमा परवीन के रूप में पहचान की गई। वहीं मृतक बच्ची की घायल मां 24 वर्षीय गुलशन खातुन, पिता 26 वर्षीय मोइनुद्दीन बताया गया है।
वहीं बच्ची की मौत की खबर सुनते ही मृतक बच्ची के गांव के लोग करुआ गांव पहुंच कर मुआवजा की मांग करते हुए पूसा-कल्याणपुर मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर मुख मार्ग को एक घंटा जाम कर दिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए सीओ शशि रंजन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल पहुंचकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवी के सहयोग से आक्रोशित परिजनों को समझौता कराते हुए सड़क जाम को समाप्त कराया। तब जाकर यातायात सुचारु रूप से चालू हो सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। वहीं पुलिस घटना स्थल से दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। हालांकि सामाजिक स्तर पर दोनों पक्षों में समझौता होने की बात बताई गई है।