Friday, March 28, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर:आटा चक्की में फंसकर बच्चे की मौत:खेत में लाश फेंकने वाला संचालक गिरफ्तार

समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के हांसा गांव में 7 साल के मोहम्मद सलमान की हत्या हुई थी। हत्याकांड का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर लिया। सलमान की हत्या नहीं की गई थी, बल्कि आटा चक्की के पट्टे में फंस कर उसकी मौत हुई थी। ‌ हालांकि आटा चक्की के संचालक ने फंसने के डर से उसके शव को बोरे में बंद कर सरसों के खेत में फेंक दिया था।

सदर डीएसपी-2 विजय महतो ने कहा कि वैज्ञानिक तकनीक व मानवीय सूचना के आधार पर इस मामले का खुलासा किया गया है। ‌

28 जनवरी को सलमान का शव गला हुआ मिला था

आरोपी नागर बस्ती वार्ड-4 निवासी परमेश्वर शाह उर्फ नोनू शाह के बेटे सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी ने कहा कि सुजीत ने स्वीकार किया है कि 11 जनवरी को 7 वर्षीय मोहम्मद सलमान उनके आटा चक्की के पास खेल रहा था। जब मैं आटा चक्की में मक्का डालने के लिए अंदर गया तो सलमान आटा चक्की के पेट्टे में फंस गया। जब वह मक्का लेकर वापस लौटे तो सलमान को मरा हुआ पाया।

सलमान की मौत से वह काफी डर गया और घबराकर मामले में फंस जाने के डर से शव को बोरे में बंद कर खेत में फेंक दिया। बाद में 28 जनवरी को सलमान का शव गला हुआ मिला था।डीएसपी ने बतलाया कि अब आरोपी सुजीत कुमार को जेल भेजा जा रहा है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!