Friday, February 7, 2025
EducationSamastipur

“समस्तीपुर:15 निजी स्कूलों ने ज्ञानदीप पोर्टल पर रिक्तिया नहीं की अपलोड, 1106 ने किया ऑनलाइन आवेदन

समस्तीपुर.शिक्षा अधिकार कानून के तहत जिले के 15 निजी स्कूलों ने ज्ञानदीप पोर्टल पर अपनी रि​िक्त अपलोड नहीं की है। जिले के 589 निजी स्कूलों ने ज्ञानदीप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें से आरटीआई नामांकन के लिए 574 स्कूलों ने ही अब तक नामांकन के लिए सीटों की संख्या जारी की है। इन स्कूलों में नामांकन के लिए 1106 बच्चों ने अब तक ऑनलाइन आवेदन किया है। आवेदनों को वेरीफाई करने के बाद स्वीकार किया जाएगा।

आवेदनों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को जांच के बाद वेरीफाई करना है। नए सत्र में नामांकन के लिए लिए छात्रों को 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए समय दिया गया है। आवेदन के बाद सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद 15 फरवरी तक आवेदन करने वाले बच्चों को स्कूल आवंटित करने के लिए समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद ऑनलाइन स्कूल आवंटन 17 फरवरी तक एवं चयनित छात्रों का स्कूलों में नामांकन 18 से 28 फरवरी तक होगा। मालूम हो कि पिछले शिक्षा सत्र 24-25 में समस्तीपुर में 1291 बच्चों के नामांकन हुए हैं।

आरटीई के तहत नामांकन के लिए अलाभकारी समूह एवं कमजोर वर्ग के ऐसे बच्चे जिनके अभिभावक की सालाना आमदनी 2 लाख से कम हो आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बच्चों को पहले ज्ञानदीप पोर्टल पर अपना पंजीयन कराना होगा। बच्चों के पंजीयन के बाद पदाधिकारी आवेदन का सत्यापन करेंगे। सत्यापन की प्रक्रिया में आवेदक सही होने पर 1 से 3 किमी. के दायरे में निकटतम स्कूल बच्चों के नामांकन के लिए आवंटित किया जाता है। यह सारे नामांकन कक्षा एक में किये गये हैं।निजी विद्यालयों में ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से आरटीई नामांकन की निगरानी होगी। इसके तहत प्राइवेट स्कूलों में 25 फीसद सीटों पर अब अभिवंचित वर्ग के बच्चों का ऑनलाइन नामांकन होगा।

^आरटीई के तहत नामांकन का आवेदन कराने को लेकर व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। लोगों में जानकारी के अभाव को लेकर आवेदन की प्रक्रिया थोड़ी धीमी है। पहले स्कूल के स्तर से ही नामांकन होता था। अब सभी चीज ऑनलाइन हो गया है। – मानवेंद्र कुमार राय, डीपीओ एसएसए, समस्तीपुर

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!