Thursday, March 6, 2025
Patna

“राजद सुप्रीमो लालू प्रसादने कहा,प्रयागराज में हुई मौतों के आंकड़े छिपा रही है यूपी सरकार 

पटना.राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने प्रयागराज महाकुंभ में हादसे पर कहा कि यूपी सरकार मौतों के आंकड़े छुपा रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौत हुई है। भगदड़ में सिर्फ बिहार के कई लोगों की मौत हुई है। ऐसे अधिकारियों और सत्ताधीशों को कम से कम ईश्वर से तो डरना चाहिए। उधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में गुंडों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि एक सांसद पर हमला कर उनका सिर फोड़ दिया गया। अब सांसद पर हमला भी सामान्य घटना हो गई है।

 

 

इसे जंगलराज नहीं कहा जाएगा क्योंकि सामाजिक पृष्ठभूमि देख कर ही अपराध तय हो रहा है। वहीं, राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, गणेश यादव व प्रदेश सचिव मनोज यादव ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ मेले में हुई दुर्घटना में मृतकों का आंकड़ा शासन-प्रशासन छिपा रहा है। जिस हिसाब से हादसे के बारे में प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं, उससे लग रहा है कि सैकड़ों की जान गई है।

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!