Friday, April 11, 2025
Patna

बिहार में मैचों के लिए करना होगा अक्टूबर का इंतजार,जून तक तैयार हो जायेगा राजगीर क्रिकेट स्टेडियम

Rajgir Cricket Stadium: पटना. भवन निर्माण सचिव कुमार रवि ने सोमवार को सचिव कार्यालय कक्ष में राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स अकादमी सह क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि राजगीर क्रिकेट स्टेडियम को विश्वस्तरीय बनाने के लिए तेजी से कार्य चल रहा है. इसके लिए बीसीसीआई से मदद ली जा रही है. जून, 2025 तक क्रिकेट स्टेडियम को मैचों के लिए तैयार कर लिया जायेगा. वैसे मैच के लिए अक्टूबर तक का इंतजार करना पड़ सकता है. सचिव ने क्रिकेट पिच, लाइटिंग, ड्रैनेज सिस्टम, पवेलियन, ड्रेसिंग रूम, डिस्प्ले स्क्रीन, पार्किंग, शौचालय आदि पर विस्तृत चर्चा की और संबंधित पदाधिकारियों तथा एजेंसी को तेजी से काम कराने के दिशा-निर्देश दिया.

पांच फ्लोर का होगा मेन पवेलियन
अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 72843 वर्गमीटर भूखंड पर किया जा रहा है. स्टेडियम में 40,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी. बैठक के दौरान सचिव को अवगत कराया गया है कि क्रिकेट स्टेडियम में पांच फ्लोर के मेन पवेलियन का फ्रेम स्ट्रक्चर का कार्य पूरा कर लिया गया है. फिनिशिंग का कार्य चल रहा है. उन्होंने क्रिकेट स्टेडियम के कार्य को तेजी से समय पर पूरा करने के लिए एजेंसी को निदेश दिया. सचिव ने एजेंसी को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में किसी भी तरह का विलंब न हो. उन्होंने कार्यों में लापरवाही बरतने पर एजेंसी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी.

मार्च में होगा विश्वकप महिला कबड्डी
सचिव ने राजगीर खेल परिसर में होने वाले विश्वकप महिला कबड्डी चैंपियनशिप, खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पारा गेम्स – 2025 के आयोजन हेतु चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की. उन्होंने बताया कि राजगीर खेल अकादमी में होने वाले विश्वकप महिला कबड्डी चैंपियनशिप, खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पारा गेम्स – 2025 के आयोजन के लिए मल्टीपर्पस हॉल का फिनिशिंग कार्य चल रहा है. मल्टीपर्पस हॉल में कबड्डी समेत 5-6 खेलों का आयोजन किया जाना है. विश्वकप महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन मार्च 2025 में प्रस्तावित है, जिसमें कई देशों की टीमें हिस्सा लेंगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!