“रेलवे न्यूज:अब स्टेशन पर क्यूआर कोड को करें स्कैन, महज 15 सेकेंड में मिल जाएंगे ट्रेनों के जनरल टिकट
“रेलवे न्यूज :मुजफ्फरपुर.रेलवे ने ट्रेनों के जनरल टिकट की उपलब्धता बेहद आसान बना दी है। अब क्यूआर कोड से यात्रियों को ट्रेनों का जनरल टिकट मिलेगा। यात्री अपने मोबाइल से जंक्शन पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर चंद सेकेंड में जनरल टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
जनरल टिकट के लिए स्टेशनों के टिकट काउंटरों व ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) के पास लगने वाली भीड़भाड़ को देखकर रेलवे ने नई व्यवस्था शुरू की है। स्टेशन के टिकट काउंटरों, एटीवीएम, प्रवेश द्वारों व मुख्य भवन के पास क्यूआर कोड लगाया गया है।
यात्री अपने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर जनरल टिकट प्राप्त कर सकेंगे। टिकट बुक होते ही उनके बैंक अकाउंट से टिकट की राशि कट जाएगी। क्यूआर कोड स्कैन करने पर मोबाइल पर जनरल टिकट एप डाउनलोड होगा। इससे यात्री को गंतव्य स्टेशन, पैसेंजर व एक्सप्रेस टिकट का विकल्प देना होगा। विकल्प चयन होने के बाद यात्रियों के अकाउंट से ऑनलाइन किराया कट जाएगा। इस पूरी कवायद में महज 15 सेकेंड लगेंगे।
महाकुंभ मेले को लेकर स्टेशनों पर उमड़ रही भीड़भाड़ के चलते क्यूआर कोड सिस्टम को अपनाया गया है। यह सुविधा पहले पूर्वोत्तर रेलवे में शुरू की गई। प्रयागराज, प्रयागराज रामबाग, वाराणसी, झूसी, नैनी, अयोध्या धाम, मिर्जापुर व विंध्याचल आदि स्टेशनों पर शुरू की गई थी। अब इसे मुजफ्फरपुर व आसपास के स्टेशनों पर भी शुरू कर दिया गया है। होली, गर्मी की छुट्टियों व छठ आदि अवसरों पर जनरल टिकट लेने वालों को इससे बड़ी सुविधा होगी।