Thursday, February 20, 2025
BegusaraiPatna

“अवैध खनन में शामिल लोगों की संपत्ति होगी जब्त:डीआईजी ने कहा- अवैध हथियार प्रदर्शन पर..

बेगूसराय-खगड़िया प्रक्षेत्र के डीआईजी आशीष भारती ने आज मुफस्सिल थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी संचिकाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कर्मियों की भी समस्या सुनी। इस अवसर पर एसपी मनीष और सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

अवैध बालू खनन के संबंध में डीआईजी ने कहा कि अवैध खनन के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है। सभी पदाधिकारी को इस संबंध में कड़े दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि हर हाल में अवैध खनन पर रोक लगना चाहिए। इस प्रकार से कार्य करने वाले जो लोग हैं, उनकी पहचान करके गिरफ्तारी की जाएगी। नए प्रावधान के तहत उनकी संपत्ति के अधिग्रहण की भी कार्रवाई की जाएगी।

थाने में व्यवस्था के बारे में जाना

डीआईजी ने बताया कि अभी सभी थानों से कम से कम एक-एक अपराधी को चिह्नित करते हुए उनकी संपत्ति का अधिग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। अवैध खनन में जो भी शामिल हैं, उस पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा, इसमें जो भी लोग शामिल हैं, गिरफ्तारी होगी, उनकी संपत्ति अधिग्रहित की जाएगी।डीआईजी ने बताया कि आज मुफस्सिल थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया है। इस दौरान मुफस्सिल थाना में जो भी संचिका संधारित की जा रही है, उसकी समीक्षा कर रहे हैं, आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। थाना की भूमि और भवन से संबंधित जो भी व्यवस्था है, उसकी समीक्षा की गई है।

महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा की

सीसीएनटीएस और महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा की गई है। महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा के दौरान एक आवेदिका से हमने फोन पर बात की है। उसने समस्या के निराकरण पर खुशी जताई है। सभी जो महत्वपूर्ण लंबित कांड है, उसकी समीक्षा में निष्पादन का निर्देश दिया गया है। थानाध्यक्ष सहित जो पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी हैं, उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे।उनकी समस्याओं का हर संभव निराकरण किया जाएगा। उनके कार्यों का मूल्यांकन करके अच्छे कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। कमी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

अवैध हथियार नहीं रखने की अपील

अवैध हथियार के प्रदर्शन के मामले सामने आते हैं तो उसे गंभीरता से लिया जाता है। अभी दो दिन पहले एक मामला मंसूरचक थाना क्षेत्र से सामने आया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि अवैध हथियार रखना, उसका प्रदर्शन करना बहुत ही गंभीर मामला है।इसमें जो भी व्यक्ति शामिल होंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कई बार देखा जाता है कि युवा बहकावे में आकर या किसी से प्रभावित होकर ऐसा कर लेते हैं। उनसे अपील है कि अपने भविष्य को खराब नहीं करें, ऐसी चीजों से बचें। पुलिस के संज्ञान में जब भी मामला आएगा, तुरंत कार्रवाई की जाएगी। साहेबपुर कमाल का मामला संज्ञान में आया है, समीक्षा कर लेते हैं, इसमें भी उचित कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!