Tuesday, April 1, 2025
BegusaraiPatna

“सड़क हादसे में थाने के प्राइवेट ड्राइवर की मौत:बेगूसराय में ड्यूटी जाने के दौरान हुआ हादसा

बेगूसराय में सड़क हादसे में मटिहानी थाने के प्राइवेट ड्राइवर निखिल कुमार (24) की मौत हो गई। घटना SH-55 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र कंकौल के समीप है, जहां बाइक और तेज रफ्तार कार के बीच शुक्रवार देर रात टक्कर हो गई। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार निवासी सिकंदर पासवान के पुत्र निकेश कुमार उर्फ निखिल कुमार (24) के रूप में की गई है।

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि निकेश उर्फ निखिल करीब 2 साल से मटिहानी थाना में निजी ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था। रात करीब 10:00 बजे वह घर से ड्यूटी जाने के लिए बाइक से निकला। इसी दौरान कंकौल के समीप सामने से आ रहे चार चक्का गाड़ी ने जबरदस्त टक्कर मार दी।

मोहल्ले में पसरा सन्नाटा

घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। फिलहाल घटना के परिजनों में जहां कोहराम मच गया है। वहीं, निकेश उर्फ निखिल के मिलनसार स्वभाव के कारण मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!