Sunday, February 9, 2025
BhagalpurIndian RailwaysPatna

“भागलपुर से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी,24 फरवरी को मिलेगी सौगात

भागलपुर-पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी की जा रही है। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहरवासियों को इसकी सौगात दे सकते हैं। पिटलाइन पर चल रही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, मंगलवार को टेस्ट होगा। हालांकि अभी अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। इससे पहले जब भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत चली थी तो अधिकारी यहां व्यवस्था नहीं होने की बात कहते रहे। अचानक वंदे भारत का परिचालन शुरू कर दिया गया।

यार्ड का पूरी तरह से विद्युतीकरण होने के बाद यहां वंदे भारत के रैक का प्राइमरी मेंटेनेंस करने की संभावना बढ़ गई है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक भागलपुर से दूसरी वंदे भारत पटना के लिए चलेगी। हाल ही में रेल अधिकारियों और सांसदों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक हुई थी, जिसमें भागलपुर से पटना व दिल्ली के बीच वंदे भारत की मांग की गई।

भागलपुर-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस में एसी कोच बदलने की मांग भी जनप्रतिनिधियों ने उठाई। भागलपुर-देवघर के बीच ट्रेन के समय में संशोधन के साथ धनौरी में कविगुरु एक्सप्रेस के ठहराव बढ़ाने की मांग भी हुई थी। रेलवे के अधिकारी ने बताया प्रधानमंत्री का भागलपुर दौरा इसी माह प्रस्तावित है। उसी को लेकर रेलवे तैयारी कर रहा है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!