Wednesday, February 26, 2025
PatnaSamastipur

“ट्रेन में गर्भवती महिला को हुआ मिसकैरिज:मुजफ्फरपुर जंक्शन पर RPF जवानों ने की मदद,बरौनी जा रही थी

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक गर्भवती महिला को मिस कैरिज होने से बचाव के लिए आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई की। सीतामढ़ी जिले के कुनैरा गांव की रहने वाली सुनिधि कुमारी अपने पति पिंटू कुमार के साथ बरौनी से यात्रा कर रही थीं।मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचने से पहले ही महिला को तेज दर्द और ब्लीडिंग शुरू हो गई।

स्टेशन पर उतरते ही उनकी हालत और बिगड़ गई। इसकी सूचना आरपीएफ उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार को दी गई। आरपीएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्टेशन मास्टर से एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई। जवानों ने स्ट्रेचर की मदद से महिला को ओवर ब्रिज पार कर प्लेटफॉर्म नंबर एक तक पहुंचाया।जहां रेलवे डॉक्टर शालिग्राम चौधरी और स्टेशन मास्टर आलोक कुमार अपनी टीम के साथ मौजूद थे। डॉक्टर ने महिला का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद एंबुलेंस से पति-पत्नी को तुरंत अस्पताल भेज दिया गया। आरपीएफ की इस त्वरित कार्रवाई से महिला को समय पर मेडिकल सहायता मिल सकी।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!