दलसिंहसराय पावर सब-स्टेशन से चलने वाले सभी फीडर की बिजली आपूर्ति कल रहेगी बाधित, देख ले समय
दलसिंहसराय. गुरुवार को दिन के 10 बजे से 12 बजे एवं 21 फ़रवरी दिन के 9 बजे से 4 तक दलसिंहसराय पावर सब-स्टेशन से चलने वाले सभी फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
यह जानकारी देते सहायक विद्युत अभियंता ई.निलेश कुमार ने बताया की फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित करने का कारण पावर सब-स्टेशन में पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाई जायेगी
ताकि उपभोक्ताओं को गर्मी में विधुत आपूर्ति बेहतर तरिके से किया जा सके.इसे लेकर ढ़ेपुरा,रामपुर जलालपुर,पगरा, एवं दलसिंहसराय शहर तक विधुत सेवा बाधित रहेगी.इसे लेकर विधुत उपभोक्ता अपना आवश्यक कार्य निपटा ले एवं पीने योग्य पानी का संचयन कर ले ताकि परेशानी का सामना उन्हें ना करना पड़े.