10 हजार रिश्वत लेते डाक विभाग का ओवरसियर गिरफ्तार, CBI का बड़ा एक्शन,ट्रांसफर को लेकर माँग रहा था रिश्वत
मुजफ्फरपुर जिले में सीबीआइ ने ग्रामीण डाक सेवक परमानंद सिंह से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते डाक विभाग के ओवरसियर शिव शंकर पंडित को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सरैया थाना के चकना उप डाकघर शाखा परिसर में मंगलवार को यह कार्रवाई की गयी है. गिरफ्तार शिव शंकर पंडित सदर थाना क्षेत्र के पताही का रहने वाला है. सीबीआइ के अधिकारी पूछताछ करने के बाद उसके पटना लेकर चले गए. उसको विशेष सीबीआइ कोर्ट में प्रस्तुत करके आगे की कार्रवाई में सीबीआइ जुट गयी है.
डिसमिस करने की दी थी धमकी
ग्रामीण डाक सेवक परमानंद सिंह कांटी थाना के पास के रहने वाले हैं. उनसे ट्रांसफर और नौ लाख से अधिक रुपये का एरियर निकलवाने के नाम पर ढाई लाख रुपये का डिमांड मुजफ्फरपुर प्रधान डाकघर से सीनियर अधिकारी के नाम पर किया जा रहा था. रुपये नहीं देने पर उसको डिसमिस करने की धमकी दी गयी थी. पीड़ित का कहना है उसने इस बाबत मानवाधिकार आयोग में शिकायत की थी. उनके संज्ञान लेने के बाद मामला सीबीआइ तक पहुंचा. सीबीआइ ने अपने स्तर से जांच की तो रुपये मांगे जाने की बात सत्य पाया गया. पीड़ित के लिखित शिकायत पर सीबीआइ के एंटी करप्शन ब्रांच पटना में मामला दर्ज किया गया था.
रिश्वत की मांग की जा रही है तो सीबीआइ को दे सूचना
सीबीआइ के भ्रष्टाचार निरोधक शाखा पटना की ओर से आम लोगों से अपील की गयी है कि अगर किसी भी केंद्र सरकार के कार्यालय जैसे रेलवे, पोस्ट ऑफिस, जीएसटी, आयकर विभाग, बैंक, बीमा कंपनी के कर्मियों या अधिकारियों के द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है तो इसकी शिकायत सीबीआइ पटना से करें. इसके लिए मोबाइल नंबर 9425551450, 0612 2235588, 2235566, 2235599 पर सूचित करें. या फिर, सबीआइ के एंटी करप्शन ब्रांच डॉक्टर एसके सिंह पथ बेली रोड में कार्यालय में आकर लिखित शिकायत कर सकते हैं. ईमेल hobacpat@cbi.gov.in पर भी अपनी शिकायत भेज सकते हैं.