दलसिंहसराय एनएच 28 किनारे सभी होटलों में पुलिस की छापेमारी,संदिग्धों पर रखी जा रही नजर
दलसिंहसराय,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 फरवरी को भागलपुर में कार्यक्रम है.उनके दौरे को देखते हुए दलसिंहसराय में भी पुलिस एक्टिव है.सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शनिवार को दरोगा सुबोध कुमार के नेतृत्व में एनएच-28 के किनारे बस स्टेड, सरदारगंज चौक, बल्लो चक स्थित सभी होटलों में छापेमारी करते हुए जांच किया गया.
उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित होटलों की जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला है. यह जांच केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश पर की जा रही है.पुलिस को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि होटलों में विदेशी नागरिकों की उपस्थिति, किसी आपराधिक गतिविधि या असंवैधानिक वस्तुओं पर विशेष नजर रखी जाए.किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश है.
यह अभियान एनएच-28 के आसपास के सभी थाना क्षेत्रों में चलाया जा रहा है.होटलों की निगरानी कर रही है और सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है.वही जांच से होटल संचालको में हरकंप मच गया.