Monday, March 31, 2025
Patna

“पटना आईआईटी के छात्र ने किया सुसाइड,आत्महत्या से 5 मिनट पहले ग्रुप में लिखा था मैसेज

पटना आईआईटी के छात्र राहुल ने सुसाइड करने से 5 मिनट पहले वाट्सअप ग्रुप में एक मैसेज लिखा है। वह तेलुगू भाषा में है। इसलिए अभी उसका सही तरीके से अनुवाद नहीं किया जा सका है। दानापुर डीएसपी 2 पंकज मिश्रा ने कहा कि मैसेज का सारांश यही है कि उसने अपनी परेशानी बताते हुए लिखा है कि वो डिजर्व नहीं करता है। लूजर है। उन्होंने कहा कि अनुवाद कराया जा रहा है, ताकि उसे समझकर आगे की कार्रवाई की जा सके।

 

 

इधर, राहुल के दोस्तों ने बताया कि एकेडमिक प्रेशर का कारण चाहे जो भी हो, पर वह हंसमुख और ठंडे मिजाज का था। कुछ दिन पहले ही महाकुंभ से स्नान कर लौटा था। महाकुंभ से स्नान की कई तस्वीरें उसने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर अपनी खुशी का इजहार भी किया था। उधर, एफएसएल की टीम राहुल के कमरे में गई। उसका मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया है। उसके रूम को सील कर दिया ताकि घटनास्थल पर कोई छेड़छाड़ होने से जांच प्रभावित न हो। इधर, पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया।

 

मां-पिता व भाई पहुंचे बिहटा

 

घटना की सूचना मिलने के बाद राहुल के मां-पिता और बड़े भाई बामसी बिहटा पहुंचे। बामसी भी आईआईटीयन हैं। तीनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मां बार-बार बदहवास हो जा रही थीं। तीनों की हालत देख कोई उनसे पूछने की हिम्मत नहीं कर रहा था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!