“महाशिवरात्रि पर शिव बारात में गाड़ीवान बने केंद्रीय मंत्री, पातालेश्वर नाथ मंदिर में परिवार के साथ पूजा-अर्चना की
हाजीपुर में महाशिवरात्रि के अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भगवान शिव की बारात में गाड़ीवान की भूमिका निभाई। उन्होंने बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर में परिवार के साथ पूजा-अर्चना की।
मंत्री ने कहा कि वे छात्र जीवन से इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं। उजियारपुर की जनता के आशीर्वाद से विधायक से सांसद और अब केंद्रीय मंत्री बने हैं। वे बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
भावुक होकर उन्होंने एक यादगार किस्सा साझा किया। राजनीतिक कारणों से जब वे जेल में थे, तब भी लोगों ने किसी और को गाड़ीवान नहीं बनने दिया। स्थानीय पुजारी और भक्तों ने उनकी तस्वीर रथ पर रखकर बारात निकाली।
आखिरी सांस तक यह परंपरा निभाएंगे
नित्यानंद राय ने कहा कि आखिरी सांस तक यह परंपरा निभाएंगे। उन्होंने भगवान शिव से जीवन भर भक्ति और सेवा का अवसर मांगा। साथ ही सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।बारात में सांप-बिच्छू, साधु-संत, बैंड-बाजे और भूत-प्रेत की झांकियां निकलीं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन ने शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस अधिकारी, मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों की तैनाती की।