आर.बी.कॉलेज दलसिंहसराय में नेशनल अप्रेंटिसिप ट्रेनिंग स्किम का हुआ शुभारंभ, 100 छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
दलसिंहसराय,रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय में प्रभारी प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा की अध्यक्षता एवं एटीपीओ डॉ. हरीश सांवरिया एवं एएटीपीओ डॉ. धीरज कुमार के संयुक्त नेतृत्व में नेशनल अप्रेंटिसिप ट्रेनिंग स्किम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम आनलाइन आयोजित हुआ. संसाधन पुरुष ई. अखिलेश ने स्नातक तृतीय वर्ष एवं स्नातक पास आउट छात्रों को स्नातक के तत्काल बाद कैसे रोजगार प्राप्त किया जा सकता है,इसपर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि साधारण छात्र भी, साधारण स्नातक की डिग्री हासिल कर अपनी योग्यतानुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.
यह रोजगार कैसे प्राप्त किया जा सकता है.सरकार द्वारा आयोजित इस ट्रेनिंग को कुशलतापूर्वक प्राप्त कर छात्र अपनी योग्यतानुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.ई. अखिलेश ने छात्रों को इस ट्रेनिंग में रजिस्ट्रेशन कराने का तरीका बताया.कार्यक्रम से प्रेरित होकर लगभग सौ छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया.अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर झा ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए इस तरह का कार्यक्रम सुनहरा अवसर लेकर आया है.
साधारण ढंग से स्नातक पास छात्रों हेतु प्रायः रोजगार की समस्या हुआ करती है.सरकार इस तरह का प्रशिक्षण देकर छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करती है.मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.