Thursday, February 13, 2025
Patna

“मुजफ्फरपुर की उपासना ने फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड:स्वर्ण जीतने वाली बनी पहली एशियाई खिलाड़ी

मुजफ्फरपुर.मुजफ्फरपुर की उपासना आनंद ने एशियाई फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित छठी एशियाई फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन उपासना ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। मालीघाट, मुजफ्फरपुर की रहने वाली उपासना इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली एशियाई मेडलिस्ट बन गई हैं। यह उनकी लगातार दूसरी अंतरराष्ट्रीय सफलता है। इससे पहले 2022 में बांग्लादेश में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में उन्होंने कांस्य पदक जीतकर भारत को पहला पदक दिलाया था।

और पदक जीतने की उम्मीद

इस उपलब्धि के साथ ही उपासना बिहार की पहली खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने फ्रेंच बॉक्सिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता है। इस जीत ने न केवल बिहार का नाम रोशन किया है, बल्कि राज्य में इस खेल के प्रति युवाओं का रुझान भी बढ़ा है।

चैंपियनशिप में भारतीय टीम के लिए एक और खुशखबरी यह रही कि मुख्य कोच शीहान राहुल श्रीवास्तव को ‘बेस्ट कोच ऑफ एशिया’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कोच के अनुसार, भारतीय टीम के कई खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं, जिससे देश को और पदक जीतने की उम्मीद है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!