“प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर किया मर्डर,पति की गला रेत की हत्या,कुएं में फेंका शव
वैशाली में महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला रेत हत्या कर दी। इसके बाद शव को घर से 150 मीटर दूर एक कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले का गुरुवार को महिला के फोन के सीडीआर से खुलासा किया। मृतक की पहचान भगवानपुर थाना इलाके के करहरी राजपुतान टोला निवासी नितेश कुमार(25) के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि ’20 फरवरी की शाम नितेश काम पर गया था। वहीं, इसकी मां कुंभ गई थी। इस दौरान नितेश की पत्नी (नेहा कुमारी) घर में अकेली थी। उसने अपने प्रेमी विशाल को घर बुलाया। कुछ देर बात उसका पति भी काम से घर लौटा और नेहा और विशाल को आपत्तिजनक हालत में देख लिया।
नितेश और नेहा की 2019 में शादी हुई थी। फाइल फोटो
इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और हाथापाई हुई। इसी बीच विशाल ने धारदार हथियार से नितेश पर वॉर कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा। उसके बाद विशाल और नेहा ने मिलकर नितेश का गला रेता फिर रात के अंधेरे में शव को करीब 150 मीटर दूर एक कुएं में फेंक दिया।
राज खुलने के डर से आत्महत्या की कोशिश की
घटना के बाद 21 फरवरी की सुबह नितेश की पत्नी ने परिवार वालों को बताया कि नितेश लापता है। इसके बाद परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की और पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के दौरान नितेश और उसकी पत्नी के मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगालना शुरू किया।इस दौरान पुलिस ने मृतक के पत्नी के मोबाइल का सीडीआर निकाला तो गांव के ही एक लड़का विशाल कुमार के साथ प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया। पुलिस ने पहले लड़के को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की लेकिन लड़के ने कुछ नहीं बताया। उसके बाद पुलिस ने नेहा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो दोनों ने नितेश की हत्या कर शव को कुंए में फेंकने की बात बताई।
इस बीच, राज खुलने के डर से नेहा कुमारी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन परिवारवालों ने उसे बचा लिया। पुलिस ने जांच के बाद नेहा और विशाल को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, दोनों से पूछताछ जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
लापता युवक का शव उसके घर से करीब 150 मीटर दूर एक कुएं से बरामद किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच की जा रही है। गोपाल मंडल, SDPO-2