“विधायक शकील अहमद खान के बेटे का आज होगा सुपुर्द-ए-खाक,आवास पर ही फंदे से लटका मिला था शव
पटना.बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के इकलौते बेटे अयान को आज यानी मंगलवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक दोपहर में एयरपोर्ट के पास स्थित शाह ए गद्दी कब्रिस्तान में मिट्टी दी जाएगी। शकील अहमद के विधानसभा क्षेत्र कदवा से बड़ी संख्या में लोग पहुंच सकते हैं।
सुपुर्द ए खाक के लिए बहन का हो रहा था इंतजार
इकलौते बेटे के सुपुर्द ए खाक से पहले बहन का इंतजार किया जा रहा था। अयान की बड़ी बहन जेनब खान इंग्लैंड में लॉ की पढ़ाई कर रही है। भाई की मौत की सूचना मिलने के बाद इंग्लैंड से पटना के लिए रवाना हो गई। जेनब लंदन से दिल्ली पहुंची। इसके बाद आज सुबह वह पटना पहुंची।
अखिलेश सिंह समेत कई नेता होंगे शामिल
शकील अहमद खान के बेटे के जनाजे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ साथ पार्टी के विधायक और सांसद शामिल होंगे। इसके साथ ही अन्य दलों के नेताओं के भी शामिल होने की उम्मीद है।सोमवार को मौत की सूचना के बाद भाजपा नेता और पूर्व मंत्री मंत्री शाहनवाज हुसैन, जदयू एमएलसी नीरज कुमार सहित कई बड़े नेता शकील अहमद खान के घर पहुंचे थे।
शकील अहमद सोमवार दोपहर को अहमदाबाद से गर्दनीबाग स्थित आवास पहुंचे। इमारत ए शरीयत फुलवारी शरीफ के अमीर-ए-शरीयत मौलाना फैसल रहमानी से लिपटकर वो फूट-फूटकर रो पड़े।
आवास पर ही फंदे से लटका मिला था शव
अयान दिल्ली पब्लिक स्कूल में 12वीं का छात्र था। बेटे की मौत की खबर सुनकर पिता शकील अहमद सोमवार दोपहर 1 बजे के करीब अहमदाबाद से पटना पहुंचे थे। अयान का शव गर्दनीबाग स्थित सरकारी आवास पर ही फंदे से लटका मिला। दरवाजा तोड़कर पुलिस कमरे के अंदर दाखिल हुई थी। मौके पर DGP विनय कुमार खुद पहुंचे थे। FSL की टीम ने भी सैंपल लिए हैं। अयान के माता-पिता शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुए।
18 जनवरी को राहुल गांधी से मिला था अयान
18 जनवरी को राहुल गांधी के पटना दौरे के दौरान शकील अहमद खान ने अपने बेटे को मंच पर लाकर राहुल गांधी से मिलाया था। अयान ने राहुल गांधी को एक पेंटिंग भी दी थी। राहुल गांधी ने पेंटिंग की तारीफ भी की थी।राहुल गांधी को पेंटिंग गिफ्ट करते हुए शकील अहमद के बेटे अयान खान। तस्वीर 18 फरवरी की है, जब राहुल गांधी पटना आए थे।
कदवा से विधायक हैं शकील अहमद खान
डॉ शकील अहमद खान बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता और कदवा से विधायक हैं। उनकी छवि एक साफ-सुथरे नेता वाली रही है। 2023 में उन्हें देश के सर्वश्रेष्ठ विधायक का सम्मान मिला।