एमआइटी के छात्र का रिलायंस इंडस्ट्रीज में चयन,ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर 8.88 लाख सालाना पैकेज
मुजफ्फरपुर.एमआइटी के यांत्रिकी विभाग के सत्र 2021-25 के छात्र प्रेम प्रकाश का चयन रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से किया गया है. प्रेम प्रकाश को ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर 8.88 लाख सालाना पैकेज पर चयन किया गया. छात्र का फाइनल इंटरव्यू दिसंबर में लखनऊ में हुआ था.
प्राचार्य डॉ मिथिलेश कुमार ने छात्र के चयन पर प्रसन्नता जाहिर की. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी दीपक चौधरी ने चयनित छात्र को शुभकामनाएं दीं. यांत्रिकी विभागाध्यक्ष डॉ आशीष श्रीवास्तव, सेल के फैकल्टी कोऑर्डिनेटर प्रो विजय कुमार, चेतना सागर, डॉ उमर फारूक, नैंसी प्रिया, मनोज ने भी छात्र को बधाई दी.