“समस्तीपुर में मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा:स्प्रिट, खाली बोतल, अर्ध निर्मित शराब बरामद,1 युवक गिरफ्तार
समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित प्रोफेसर कॉलोनी गली नंबर 1 के एक मकान में विदेशी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार शाम घर में छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में स्प्रिट के अलावा खाली बोतल ढक्कन गैस सिलेंडर अर्ध निर्मित शराब आदि बरामद की गई है। इस दौरान पुलिस ने घर से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर वाला का रहने वाला विकास कुमार है। पुलिस ने मौके से एक कार भी जब्त की है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को मिली सफलता
नगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर शिव कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के ताजपुर रोड स्थित प्रोफेसर कॉलोनी के एक मकान में अवैध शराब का निर्माण चल रहा है सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की तो वहां से भारी मात्रा में स्पिरिट शराब बनाने में उपयोग होने वाला केमिकल गैस सिलेंडर बोतल बोतल का ढक्कन आदि कई प्रकार की मशीन भी बरामद की गई। इस दौरान मौके से पुलिस ने एक कार भी जब्त की है। उन्होंने बताया कि जहां शराब का निर्माण चल रहा था वह मकान किसकी है इसके बारे में पता लगाया जा रहा है गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ की जा रही है।
चर्चा है कि इस मकान में लंबे समय से अवैध रूप से शराब का निर्माण किया जा रहा था। और इसे विभिन्न माध्यमों से बेचा जा रहा था। मामले को लेकर नगर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की भी तैयारी कर रही है।