Saturday, February 22, 2025
BhagalpurDarbhangaMuzaffarpurPatna

मेट्रो रेल:मुजफ्फरपुर और दरभंगा में मेट्रो सर्वे हुआ पूरा,विकास विभाग को सौंपी गयी रिपोर्ट

Metro Survey:पटना. पटना के अतिरिक्त चार अन्य शहरों मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया और भागलपुर में भी मेट्रो रेल चलाये जाने की संभावनाओं पर कराया जा रहा अध्ययन पूरा हो गया है. एजेंसी राइट्स ने इन चारों शहरों की रिपोर्ट नगर विकास एवं आवास विभाग को सौंप दी है. रिपोर्ट मिलने के बाद अब राज्य सरकार के निर्देश पर विभाग डीपीआर बनाने का काम शुरू करेगा. माना जा रहा है कि 2029 से पहले बिहार के इन चार शहरों में मेट्रो की सेवा शुरू हो जायेगी.

दरभंगा की रिपोर्ट बनाने में हुई देरी
रिपोर्ट में चारों शहरों में संभावित मेट्रो रूट की लंबाई, स्टेशन आदि की जानकारी दी गयी है. मसलन किस शहर में मेट्रो रेल कहां से कहां तक चलायी जा सकती है? जमीन की उपलब्धता व प्रकृति को ध्यान में रखते हुए किस क्षेत्र में मेट्रो को एलिवेटेड जबकि किस क्षेत्र में अंडरग्राउंड रखा जा सकता है. मेट्रो रेल चलने पर सार्वजनिक परिवहन पर कितना असर पड़ेगा? आदि. विभागीय सूत्रों के मुताबिक एजेंसी ने मुजफ्फरपुर, गया और भागलपुर की सर्वे रिपोर्ट विभाग को काफी पहले ही सौंप दी थी, लेकिन दरभंगा की रिपोर्ट फाइनल होने में वक्त लग गया.

तीन माह बाद आयी रिपोर्ट
राज्य कैबिनेट से स्वीकृति के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग ने राइट्स लिमिटेड को जुलाई 2024 में इन चार शहरों में मेट्रो रेल की विस्तृत परिचालन योजना और वैकल्पिक विश्लेषण रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. इसको लेकर राइट्स लिमिटेड को करीब 7.02 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना है. यह सर्वे रिपोर्ट नवंबर 2024 तक ही सौंपी जानी थी. लेकिन, एजेंसी के आग्रह पर उनको तीन माह का अतिरिक्त वक्त दिया गया.

 

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!