“लास्ट वीडियो में पहले प्यार का जिक्र,9वीं का छात्र लड़की के गेटअप में बनाता था रील्स,मौत:रानी नाम से इंस्टाग्राम
बेगूसराय में 17 साल के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। शनिवार को जब वो स्कूल से घर लौटा तो मां ने किसी बात को लेकर उसे डांट दिया। इसके बाद वह अपने कमरे में गया और फंदे से लटक अपनी जान दे दी।मृतक की पहचान शंभू पंडित के बेटे अंकित कुमार (17) के रूप में की हुई है। वह इंस्टाग्राम, फेसबुक, यू-ट्यूब पर रील्स बनाकर अपलोड करता था। सभी रील्स वह लड़की के गेटअप में बनाता था। इंस्टाग्राम पर अंकित का अकाउंट रानी के नाम से था।
आत्महत्या से 2 घंटे पहले भी उसने एक रील बनाकर अपलोड किया था। ‘सच बताना आपको जिससे पहली बार प्यार हुआ था, उसका नाम का फर्स्ट लेटर क्या था’… इसी लाइन के साथ उसने अपनी लास्ट रील बनाई थी। घटना नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव की है।
जब तक लोग पहुंचते, तब तक अंकित की मौत हो चुकी थी
पोस्टमॉर्टम कराने आए पड़ोसी पदम पंडित ने बताया कि ‘अंकित ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसी को उससे कोई शिकायत नहीं थी। घटना के बाद पुलिस को बुलाया गया। ऐसा कहा जा रहा कि घर वालों ने अंकित को डांटा था। बच्चा है तो मां डांटेगी ही। बाकी कोई विशेष बात नहीं है।’
कमरा अंदर से बंद था
पड़ोसी संतोष कुमार ने बताया कि ‘अंकित की मां ने मुझे बुलाया। हम पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था। गेट खुल नहीं रहा था। गेट तोड़कर देखे तो अंकित फंदे से झूल रहा था। लड़का वीडियो बनाता था। यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर वीडियो डालता था।’
घर में सिर्फ मां-बेटे ही थे
बताया जा रहा कि घटना के वक्त घर में सिर्फ अंकित और उसकी मां रेणु देवी ही थी। अंकित के पिता बाहर नौकरी करते हैं। आत्महत्या के बाद मौके पर नयागांव पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।नयागांव थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि ‘घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं, उसके बाद ही कारणों का खुलासा किया जाएगा।’