Saturday, February 1, 2025
BegusaraiSamastipur

“बेगूसराय में करंट से झुलसकर शख्स की मौत:छत से गुजर रहा था बिजली का तार सटा..

बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र के मैदा वभनगामा गांव में करंट लगने से पूर्व पंचायत समिति सदस्य गयासुद्दीन उर्फ गजनी के बेटे मोहम्मद तौसीफ (20) की मौत हो गई है। घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। छत से बिजली का तार गुजर रहा था, जिसकी चपेट में आने से हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों के भीड़ उमड़ पड़ी, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

वीरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया चल रही है। परिजनों का आरोप है कि जर्जर तार को बदलने के लिए पहले बिजली विभाग को सूचना दी गई थी। लेकिन जर्जर तार बदलने के लिए कोई पहल नहीं की गई।

पुलिस जांच में जुटी

बिजली विभाग के अधिकारी का कहना है कि तार नहीं टूटा है। छत पर लड़का कैसे गया, घटना कैसे हुई, यह जांच का विषय है।विभाग ने नया तार-पोल लगाने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों के असहयोग के कारण काम नहीं हो सका। फिलहाल घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!