Sunday, May 11, 2025
MuzaffarpurPatna

“मेजर आनंद गौरव को मिला वीरता पुरस्कार, ग्रामीणों में हर्ष, दिया बधाई

वैशाली।राजापाकर|प्रखंड क्षेत्र के लगुराव बिलंदपुर पंचायत के बिलंदपुर ग्राम निवासी संजय सिंह के पुत्र मेजर आनंद गौरव को अदम्य साहस एवं सुझबुझ का परिचय देते हुए जम्मू कश्मीर के एक गांव में आतंकवादी के साथ गोलीबारी कर उसे मार गिराने के लिए लेफ्टीनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार द्वारा वीरता का सेना मेडल प्रदान किया गया।

ज्ञात हो कि मेजर आनंद गौरव सेना के पांचवी बटालियन पैराशूट रेजीमेंट में जम्मू कश्मीर में तैनात है।मेजर आनंद गौरव को वीरता का सेना मेडल मिलने पर गांव के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

बधाई देने वालों में मुकुल सिंह, श्रीकांत सिंह, मनोज कुमार सिंह, अजीत कुमार, सौरभ कुमार, दीपक कुमार, शत्रुघन कुमार सहित अनेक लोग शामिल है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!