“दलसिंहसराय:चौर से मिला हलवाई का शव:पिता बोले- दोस्तों के साथ हलवाई का काम करने गया था,बरामद हुई बाइक
दलसिंहसराय के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के खेसराहा पंचायत के मधुपाकर चौर में रविवार सुबह एक युवक का श्मव मिला। युवक, विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के ही सिमरी गांव निवासी जगरनाथ शाह का बेटा सुरेश शाह (25) है। वह युवक हलवाई का काम करता था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सुरेश के पिता जगन्नाथ शाह का कहना है कि वह को कुछ दोस्तों के साथ हलई थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में हलवाई का काम करने गया था। देर शाम उन्होंने बताया कि सुरेश का एक्सीडेंट हो गया है। परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर ही रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि मधुपाकड़ चौर में एक शव पड़ा हुआ है, जब परिवार के लोग वहां पहुंचे तो यह सुरेश का शव था। उन्होंने शक जाहिर किया है कि उसकी हत्या कर शव को जब्त यहां पर फेंका गया है।
घटनास्थल पर पड़ी थी बाइक
घटनास्थल पर ही मृतक की पल्सर बाइक भी पड़ी हुई है जिससे आशंका यह भी व्यक्त की जा रही है कि कहीं दूसरे जगह पर हत्या के बाद इसके शव को यहां पर लाकर रखा गया है।दलसिंहसराय DSP विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिली है विद्यापति नगर थाने को पूरे मामले की जांच का रिपोर्ट देने को कहा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है सबको जब तक पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।