“समस्तीपुर में घर से बरामद हुए गांव के खतियान,रसीद और खेसरा पंजी,उमेश राय को भेजा गया जेल
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के मंगलाचक वार्ड पांच मोहल्ला में उमेश राय के घर से मिले सरकारी कागजात मामले में राजस्व कर्मचारी कृष्णानंद कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मोहिउद्दीन नगर थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जानकारी मिली थी कि उमेश राय राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़े हुए गलत कार्य में संलिप्त हैं।
उमेश गलत काम में संलिप्त था
सूचना के आधार पर वरीय अधिकारी को सूचना दी गई और उमेश राय के घर पर छापेमारी की गई। उनके घर से ऐसे सरकारी दस्तावेज पाए गए जो किसी निजी व्यक्ति के यहां नहीं होना चाहिए था। प्राथमिकी में बताया गया है कि छापेमारी के दौरान उमेश के घर से राजस्व गांव से संबंधित खतियान, खेसरा पंजी, पंजी -2, के अलावा लगान रसीद और खतियान का प्रारूप भी भारी मात्रा में बरामद की गई। अधिकारियों का मानना है कि उमेश गलत काम में संलिप्त था।
क्या बोली पुलिस
मोहिउद्दीन नगर थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि इस मामले में राजस्व कर्मचारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी उमेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसके पास कई गोपनीय दस्तावेज मिले जो किसी भी कीमत पर व्यक्ति विशेष के पास नहीं होना चाहिए था। वहीं इसके साथ ही इस पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आखिर व्यक्ति विशेष के पास इतने महत्वपूर्ण गोपनीय कागजात कैसे मिल गए। इस मामले में कार्यालय के कर्मी की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता।