Friday, April 11, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दिल्ली में BJP के ऐतिहासिक जीत पर दलसिंहसराय में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न

दलसिंहसराय।दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के ऐतिहासिक जीत पर दलसिंहसराय भाजपा की ओर से महावीर चौक पर जीत का जश्न मनाया गया.अबीर गुलाल लगाकर एंव मिठाई खिलाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दिया.नगर मंडल अध्यक्ष गीता साह के नेतृत्व में चौक पर कार्यक्रम किया गया.

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष समस्तीपुर दक्षिणी शशिधर झा,निवर्तमान जिला अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सत्यवन्त चौधरी ने सभी लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे भारतीय जनता पार्टी संगठन के कार्यकर्ताओं की जीत है.लंबे समय के बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है.दिल्ली के प्रचंड बहुमत से बिहार कार्यकर्ताओं में भी जोश पहले से दोगुना हो गया है. यह 2025 के विधानसभा चुनाव में उत्साह देखने को मिलेगा.

 

मौके पर मंडल अध्यक्ष अमरेश राय,संजय चौधरी, जिला महामंत्री राजीव चौधरी, प्रेम दास,शंभु साह,मनीष पाठक, नवल किशोर झा जी,मनीष वर्णवाल,अभिषेक शरण, गौरीशंकर, सुजीत कुमार,अजय राजर्षि एवं सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता गण मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!