“बिहार में पत्नी संग हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंचा दूल्हा,दामाद के स्वागत में बजे बैंड-बाजे, फूल भी बरसाए
“बिहार :वैशाली में MP का एक दूल्हा अपनी पत्नी के साथ हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंचा। इस दौरान सरसई गांव के रहने वाले अभय शर्मा ने अपनी बेटी सुप्रिया रानी और दामाद धीरज कुमार का भव्य स्वागत किया। बेटी-दामाद के स्वागत के लिए बैंड बाजे मंगाए थे। साथ ही गांव वालों ने उनपर फुल भी बरसाए।फिर दोनों को कार में घर तक ले गए, जहां पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ नवविवाहित जोड़े की आरती उतारी गई। बेटी-दामाद के स्वागत में कई पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे।
MP में CO के पोस्ट पर है दामाद
दामाद धीरज राय, MP में CO के पोस्ट पर हैं। 3 साल पहले उनकी सरसई गांव के रहने वाले अभय शर्मा की बेटी सुप्रिया रानी से शादी हुई थी। महिला शादी के बाद पहली बार मायके आ रही थी। ऐसे में दूल्हे की डिमांड थी कि वो अपने ससुराल हेलिकॉप्टर से जाए। इसकी वजह से उसके साले ने 3 घंटे के लिए हेलिकॉप्टर बुक किया।इसकी कीमत 4 लाख 50 हजार रुपए थी। हेलिकॉप्टर का किराया डेढ़ लाख रुपए प्रति घंटे था। धीरज अपने घर बलिया (यूपी) से 45 मिनट में हेलिकॉप्टर से दुल्हन को लेकर ससुराल पहुंचे। स्वागत देख सीओ साहब गदगद हो गए।
हेलिकॉप्टर करीब दो घंटे तक वैशाली के सरसई गांव में खड़ा रहा। इस दौरान हेलिकॉप्टर देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।
सुरक्षा के लिए दमकल की गाड़ी भी तैनात की गई
हेलिकॉप्टर के गांव में उतरने के लिए हेलीपैड तैयार किया गया था। वहीं, प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी की गई थी। सराय थानाध्यक्ष मणि भूषण कुमार खुद पुलिस बल के साथ वहां मौजूद थे और सुरक्षा के लिए दमकल की गाड़ी भी तैनात की गई थी। कई पुलिसकर्मी हेलिकॉप्टर के साथ सेल्फी लेते भी दिखे।
दुल्हन का परिवार भी हेलिकॉप्टर पर बैठा
सरसई गांव निवासी अभय शर्मा के बेटे कृष्ण शर्मा ने अपनी बहन सुप्रिया रानी और बहनोई धीरज राय को अपने पैतृक निवास पर हेलिकॉप्टर से बुलवाया था। इस दौरान गांव वालों ने गाजे-बाजे के साथ बेटी-दामाद का स्वागत किया। दामाद संग परिवार के लोगों ने भी हेलिकॉप्टर से सैर किया।