Wednesday, April 2, 2025
Patna

“बिहार में जीवित पिता को मृत बता बेटे पर कर दी बिजली चोरी की FIR,जेई पर घूस मांगने का आरोप

मुजफ्फरपुर।चंदवारा में बिजली चोरी का केस विवादों में घिर गया है। पिता के नाम से कनेक्शन है। लेकिन, जीवित पिता को मृत बताकर बेटे को ही आरोपी बना दिया गया है। सिकंदरपुर थाना के लकड़ीढ़ाई के आनंद बाग निवासी अंकित कुमार ने अर्बन-1 डिवीजन के विद्युत कार्यपालक अभियंता विजय कुमार से मिलकर इसकी शिकायत की है।

 

चंदवारा सेक्शन के जेई सूरज कुमार पर साजिश व लापरवाही का आरोप लगाया है। अंकित ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। उसके पिता राजेश चौधरी मोतीझील स्थित कपड़ा दुकान में काम करते हैं। बीते 24 जनवरी को बिजली विभाग की छापेमारी टीम घर पर पहुंची। टीम ने दावा किया कि सर्विस वायर से एलटी लाइन में टोंका फंसाकर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। जांच के क्रम में टोंका लगे तार को हटा लिया गया।

घर में प्रवेश करने का विरोध किया गया। बहुत समझाने पर लोड की जांच कराई गई है। 25 जनवरी को एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें 74 हजार 328 रुपए का जुर्माना किया गया। अंकित का आरोप है कि वह कम खपत के बावजूद अधिक जुर्माना लगाने पर साक्ष्य लेकर जेई के पास गया था। लेकिन, जेई ने उससे 30 हजार रुपए घूस मांगा।

अंकित ने बताया कि उस वक्त घर में अभिभावक नहीं थे। किसी अनजान को कैसे प्रवेश करने देते। इस बीच पापा को कॉल लगाकर जानकारी देने वाले थे। लेकिन, तबतक बिजली विभाग के कर्मी जबरन प्रवेश करने का प्रयास करने लगे। इसका उसने विरोध किया। कहा कि घर के बगल में बिजली का पोल है, जिसपर खुला तार है। इसको किसी ने उसकी छत पर फेंक दिया था। बिजली के तार के दूसरे सिरे से घर में कनेक्शन नहीं था। इसके बाद भी बिजली मीटर उखाड़ कर एफआईआर दर्ज कर ली गई। इधर, जेई सूरज कुमार का कहना है कि छापेमारी का वीडियो उनके पास है। इसमें अंकित कुमार खुद को स्व. राजेश चौधरी का पुत्र बता रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!