दलसिंहसराय:ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी बैंक में ग्राहकों ने किया हंगामा,3 करोड़…
दलसिंहसराय,शहर के 33 नंबर रेलवे गुमती के पास स्थित ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी बैंक में लोगो ने बुधवार को हंगामा किया.लोग ने बैंक पर आरोप लगा रहे थे कि बैंक के संचालक उमेश कुमार साह लोगो को मासिक योजना के तहत रुपए जमा करा रहा थे,लेकिन बैंक से निकासी नहीं हो रही थी.बैंक में मौजूद भगवानपुर चकशेखू निवासी रौशन कुमार चौधरी ने थाना मे आवेदन देते हुए बताया की उमेश कुमार ने मेरे जैसे सैकड़ों ग्राहक से मासिक तौर पर 15 सौ से लेकर 5 हजार रुपए जमा करवाते थे.
बीस वर्षों तक के लिए राशि जमा होने पर एक मुश्त बड़ी राशि 15 लाख से लेकर 30 लाख रुपए निकासी होता है. कुछ ग्राहक फिक्स डिपोजिट पर कर रखे थे.जिसकी निकासी को लेकर हम लोग आ रहे थे.लेकिन शाखा के संचालक उमेश कुमार कई महीनों से दौरा रहे थे.
जिसके बाद थक हार कर हम लोग हंगामा करने पर मजबूर हुए है.रौशन कुमार ने बताया इसको लेकर हम सभी ग्राहक ने मिलकर थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज कराएं.इस संबध में थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम ने बताया कि लगभग तीन करोड़ रुपए सोसाइटी के द्वारा गबन करने को लेकर आवेदन प्राप्त हुई है.जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.