“समस्तीपुर में आवास सहायक और सरपंच ने ग्रामीणों से मांगे 2000 रुपए, BDO बोलें- जांच के बाद कार्रवाई होगी
समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। दीनमनपुर दक्षिणी पंचायत के बरगामा गांव में आवास सहायक और सरपंच द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में आवास सहायक बसंत कुमार मंडल, सरपंच लाल बाबू राम और ग्रामीण नुनु झा दिख रहे हैं। वार्ड नं 4 के लोगों से आवास योजना में नाम लिखवाने और फोटो खिंचवाने के नाम पर 2 हजार रुपए की मांग की गई।
BDO ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन
इससे पहले वार्ड 6 में भी आवास सहायक से रिश्वत मांगने का मामला सामने आया था। नाराज ग्रामीणों ने आवास सहायक को बंधक बना लिया था। प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा की मध्यस्थता के बाद उन्हें छोड़ा गया। वार्ड नं 4 के निवासी सुनील कुमार ने बताया कि दो दिन पहले आवास सहायक गांव आए थे और लोगों से पैसे वसूले। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वीडियो की जांच कर आवास सहायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।