Monday, March 31, 2025
PatnaSamastipurVaishali

इंडिक टूल्स का अनुप्रयोग एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रयोग के विषय पर “हिंदी कार्यशाला” का आयोजन

सोनपुर।दिनांक 19.02.2025 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय,सोनपुर के मंडल सभा कक्ष में ” कार्यालयी कार्यों में इंडिक टूल्स का अनुप्रयोग एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रयोग के विषय पर हिंदी कार्यशाला” का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अवसर पर श्री विवेक भूषण सूद, मंडल रेल प्रबंधक महोदय एवं श्री सुमन कुमार तांती अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर

मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा रेल कर्मचारियों को यूनिक कोड पर आधारित हिंदी में कार्य करने की विशेष बल दिया गया। इस कार्यशाला में गोरखपुर से आए अतिथि श्री श्याम बाबू शर्मा,तकनीकी समाधान, यू-ट्यूबर द्वारा रेलकर्मियों को कार्यालयी कार्यों में इंडिक टूल्स के अनुप्रयोग एवं राजभाषा हिंदी में कार्य करने की प्रक्रिया में कृत्रिम बुद्धिमता के प्रयोग पर विस्तृत जानकारी दी गई ।

श्री शर्मा द्वारा कार्यालय कार्यों को कंप्यूटर पर आधुनिक तकनीक के माध्यम से सुगमतापूर्वक कार्य निष्पादन करने की दिशा में विभिन्न तारीख को बताया गया,साथ ही साथ कंप्यूटर पर एआई तथा चैट जीपीटी,को-पायलट एवं जैमिनी के माध्यम से कार्य को सुगमता पूर्वक करने के तरीकों से भी अवगत कराया गया।आज के कार्यशाला का आयोजन मुख्य रूप से कार्मिक एवं लेखा विभाग के रेलकर्मियों के लिए किया गया। इस अवसर पर श्री ओमप्रकाश मंडल क्या ह ओमप्रकाश मंडल वित्त प्रबंधक एवं श्री अभिषेक कुमार सहायक कार्मिक अधिकारी उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!