Sunday, February 2, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रही छात्रा को हाइवे पुलिस ने पीटा,आंख को…

समस्तीपुर।ताजपुर : एनएच 28 हाइवे पुलिस ने शनिवार को छात्रा परीक्षार्थी को बाइक जांच करने के क्रम में लाठी से प्रहार कर दिया. इससे छात्रा की आंख को नुकसान पहुंची है . बताया जाता है कि बंगरा थाना क्षेत्र के सरसौना गांव निवासी रौशन मिश्रा का पुत्र अपनी बहन कोमल कुमारी को बाइक से लेकर समस्तीपुर इंटर का परीक्षा दिलाने जा रहा था.

बंगरा थाना के सामने एनएच 28 हाइवे पुलिस बाइक जांच कर रही थी. इस क्रम में पुलिस ने कोमल के भाई की भी बाइक जांच के लिए रोक ली. कागज दिखाने को बोला. इस पर उसने कहा कि सभी कागजात मेरे पास हैं, लेकिन परीक्षा में लेट हो रहा है, जाने दीजिए. इसी बात पर प्रभारी ने लाठी चला दिया, जो उस छात्रा की आंख पर लग गयी. छात्रा को रोते देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. इसके बाद लोगों ने छात्रा के परिजन को सूचना दी. परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये. मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार बबलू ने छात्रा को स्थानीय निजी क्लीनिक में इलाज कराया. इसके बाद उसे परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया गया. लेट से पहुंचने के कारण वहां भी काफी मिन्नत करने के बाद उसे अंदर परीक्षा देने के लिए जाने दिया गया.

इधर, परिजनों ने समझा कि बंगरा पुलिस ने ऐसा किया है, तो सभी लोग बंगरा थाना का घेराव कर हंगामा करने लगे. थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने वस्तु स्थिति से अवगत कराया तो लोग शांत हुए लेकिन लोगों ने थानाध्यक्ष से घटना की जानकारी संबंधित वरीय पदाधिकारी से करने एवं दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!