“तेज रफ्तार बस ने ली रिटायर्ड सैनिक की जान:मुजफ्फरपुर में रेलवे स्टेशन पर कर रहे थे जॉब
मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में सेना के रिटायर्ड जवान को एक तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया। हादसे में रिटायर्ड सेना के जवान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के रहने वाले रिटायर्ड सेना के जवान सुधीर कुमार के रूप में हुई है। वह सेना से रिटायर्ड होने के बाद चकिया रेलवे स्टेशन पर जॉब करते थे। उनकी ड्यूटी रात में थी। ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक से वह अपने घर जा रहे थे, तभी कांटी थर्मल गेट के पास एक तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
एनटीपीसी से ड्यूटी कर लौट रहे थे घर
जवान की मौके पर मौत के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और जमकर हंगामा किया। हादसे की सूचना थाना को दी गई। मृतक जवान के पॉकेट से मोबाइल निकाल कर स्थानीय लोगों ने घर पर हादसे की सूचना दीय़ मौके पर पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेकर एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि हादसे को अंजाम देने वाली बस को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया गया।
चकिया रेलवे स्टेशन पर थे कार्यरत
मृतक के चाचा अरुण कुमार ने बताया कि कांटी थर्मल के पास नेपाल नंबर बस ने ठोकर मार कर ऊपर चढ़ा दिया था। सुधीर सेना से रिटायर्ड होकर रेलवे में नौकरी कर रहे थे। वे चकिया रेलवे स्टेशन पर कार्यरत थे। ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया।