“गर्लफ्रेंड से कहा-मरने जा रहा हूं,फंदे से झूल गया:प्रेमिका बोली- 2 साल पहले कोर्ट मैरिज की थी
भागलपुर में एक प्रेमी ने फोन पर अपनी प्रेमिका से कहा कि वो सुसाइड करने जा रहा है। इसके बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इधर सुसाइड की बात सुनकर गर्लफ्रेंड अपने घर मुंगेर से भागलपुर के लिए निकल पड़ी, लेकिन जब तक वो पहुंची युवक की मौत हो चुकी थी।मृतक की पहचान नसरतखानी निवासी चुन्नी देव सिंह के बेटे संदीप कुमार (23) के रूप में हुई है। इधर परिजनों ने प्रेमिका पर दो-तीन युवकों के साथ मिलकर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस, प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
प्रेमिका कहना है कि सोमवार सुबह 11 बजे संदीप ने फोन पर सल्फास खाकर जाने देने की बात की। जिसके बाद वो मुंगेर से करीब 2 बजे भागलपुर पहुंची। यहां पहुंची तो देखा कि संदीप की लाश फंदे से झूल रही है। उसने चाकू से रस्सी काटकर उसके शव को उतारा और पुलिस को सूचना दी। प्रेमिका के मुताबिक, 2 साल पहले संदीप और उसने कोर्ट मैरिज की थी।
वहीं संदीप के परिजनों ने बताया कि जिस समय संदीप की मौत हुई उस समय घर में कोई नहीं था। संदीप के पिता अपने ट्रांसपोर्ट के काम से भागलपुर के जीरो माइल गए थे और उसकी मां और छोटा भाई महाकुंभ स्नान करने गए थे।
परिवार को प्रेमिका पर शक
परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि संदीप की प्रेमिका ने अन्य युवकों के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने प्लास्टिक की रस्सी समेत कई तरह के साक्ष्य इकट्टा किए हैं।संदीप एक बहन दो भाई में बड़ा भाई था। घटना सोमवार दोपहर ललमटिया थाना क्षेत्र के नसरतखानी के RN झा लेन की है।
प्रेमिका ने संदीप के घर वालों की दी जानकारी
हिरासत में ली गई प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि ‘वो पहुंची तो संदीप की लाश मिली।’ इसके बाद प्रेमिका ने विश्वविद्यालय थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी। विवि थाना इंचार्ज ने अपने क्षेत्र का मामला नहीं होने को लेकर ललमटिया थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी।फिर प्रेमिका ने मृतक के छोटे भाई को जानकारी दी। इसके बाद छोटा भाई गोलू ने अपने जीजा, पापा और दोस्तों को जानकारी दी। सभी पहुंचे तो देखा कि संदीप का शव चौकी के नीचे पड़ा था।
4 साल से चल रहा था अफेयर
मृतक संदीप की प्रेमिका ने बताया कि ‘संदीप से चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दो साल हमने पहले कोर्ट मैरिज भी की थी, लेकिन संदीप के परिवार वाले राजी नहीं हो रहे थे। इस कारण हमलोग एक-साथ नहीं रहते थे। संदीप की शादी की बात उसके घर में चल रही थी। इसी को लेकर सोमवार की सुबह संदीप काफी परेशान था।’
मोबाइल से खुलेगा मौत का राज
सुसाइड की सूचना पाकर पहुंची ललमटिया थाना पुलिस ने जांच करते हुए मृतक के कमरे में टेबल से उसका मोबाइल जब्त किया है। साथ हो प्रेमिका का भी मोबाइल जब्त किया है। हालांकि संदीप के मोबाइल में पासवर्ड लगा होने के कारण मोबाइल नहीं खुल सका है। जांच के लिए पुलिस ने मोबाइल भेज दिया है। सीडीआर से पता चल पाएगा कि अंतिम बार संदीप ने किससे बात की थी। इसके साथ ही कई तरह की जांच पुलिस कर रही है।